चंडीगढ़।
हरियाणा सरकार ने 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया है। सीएम मनोहर लाल ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इन जिलों के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा।अब तक बारिश से 399 सरकारी बड़ी योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। इससे राज्य को 90 करोड़ का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस पर सरकार 230 करोड़ रुपए का खर्च करेगी। वहीं बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके लिए सरकार को 22 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
प्रदेश के 12 जिले अंबाला, फतेहाबाद,फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल,पानीपत, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। इन जिलों के 1353 गांव और 5 MC क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। इन सब गांवों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना की सेवाएं सरकार ले रही है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अब की आई रिपोर्ट में सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा 399 सरकारी योजनाओं को नुकसान पहुंचा, जिन पर 90 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होगा। राज्य में बारिश और बाढ़ से 1142 किलोमीटर लंबी 996 सड़कों को नुकसान पहुंचा है, इनकी मरम्मत के लिए लिए 230 करोड रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा बारिश में बाढ़ से पूरे राज्य में 3369 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। 1470 ट्रांसफार्मर और अन्य बुनियादी ढांचों में भी पहुंचा नुकसान,जिनके लिए 22 करोड़ की सरकार को जरूरत होगी।
सीएम मनोहर लाल ने पशुपालकों को भी राहत दी है। सीएम ने बताया कि भैंस, गाय, ऊंट, याक आदि की हानि पर 36500 रुपये, भेड़, बकरी,सुअर आदि के लिए 4000 रुपया, ऊंट, घोड़ा, बैल आदि के लिए 32000 रुपये बछड़ा, गधा, टट्टू खच्चर,बछड़ा के लिए 20000 रुपया, 100 रुपए प्रति पक्षी मुर्गी पालन के प्रभावित लोगों को सरकार देगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal