हरियाणा ग्रुप-D एग्जाम में फर्जीवाड़ा करने वाले 2 गिरफ्तार

281
SHARE

रोहतक।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप-D की पात्रता परीक्षा (CET) पेपर लीक करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों रोहतक जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के पास से परीक्षार्थियों के बैग, परीक्षा पास करवाने के लिए अग्रिम राशि के चेक, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की जा रही है।

बता दें कि 21 अक्टूबर को दिल्ली की रणहोला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा में करवाई जा रही CET परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम रोहतक के गांव बापरौला के परशुराम पार्क के पास पहुंची। वहां एक कार में बैठे 2 लोगों के पास प्रवेश पत्र व अन्य कागजात थे। उनके चारों और कई युवक भी खड़े थे, लेकिन जब पुलिस आई तो वे भागने लगे। वहीं पुलिस ने कार में बैठे रोहतक के सांपला व गांव चिड़ी निवासी कपिल और वेदपाल को गिरफ्तार कर लिया।

एक रात पहले बुलाता था गिरोह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह ने पेपर लीक करने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने से पहले उन्हें एक रात पहले बुलाया था। साल्वर हर साल की तैयारी कराता था। इसके बाद गिरोह के अन्य लोग अलग-अलग गाड़ियों में परीक्षार्थियों को सीधे परीक्षा केंद्र छोड़ देते। पहले कुछ अग्रिम राशि भी ली जाती, साथ ही उनके दस्तावेज, मोबाइल व अन्य सामान भी अपने पास ही रखते थे। पेपर के बाद बची हुई राशि भी लेते थे। सांपला थाना प्रभारी बलवान सिंह और लाखनमाजरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में उनके पास कोई जानकारी नहीं आई है। अगर आती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal