हरियाणा में कोरोना से 2 और मौत

474
SHARE

भिवानी :

कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 24 घंटे में संक्रमण से 2 और मौत होने का मामला सामने आया है। 4 महीने में सूबे में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। नए केस भी लगातार आ रहे हैं। 24 घंटे में 925 नए मामले सूबे में आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

हरियाणा के 7 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की स्थिति डराने वाली है। यहां हर रोज 50 से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में गुरुग्राम में 280, रोहतक में 115, यमुनानगर में 94, पंचकूला में 92, झज्जर में 63, फरीदाबाद में 58 और जींद में 51 नए केस मिले हैं। सिरसा में 33 और अंबाला में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हिसार और सोनीपत में 20-20 नए केस मिले हैं।

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी है। 24 घंटे में सूबे में 9863 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 925 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से सूबे में मरने वालों की संख्या 10,730 पहुंच गई है। चार माह में 15 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal