भिवानी: टैंक में डूबने से 2 महिलाओं की मौत

801
SHARE

भिवानी ।

गांव चांग में शुक्रवार शाम एक किसान के खेत में धान रोपने गई 2 महिलाओं की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। दोनों महिलाओं के शवों को पानी के टैंक से निकालकर नागरिक अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव चांग निवासी शीला (गुड्डी) और शीला एक किसान के खेत में धान रोपाई करके घर लौट रही थीं। शाम को दोनों महिलाएं जब खेत में बने पानी के गहरे टैंक के अंदर हाथ पांव धोने लगीं तो एक महिला का पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गई।

महिला को डूबते देख दूसरी महिला ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाने के चक्कर में वह गहराई तक पहुंच गई। दोनों महिलाएं खुद को संभाल नहीं पाईं और डूब गईं। जब तब बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना गुजरानी पुलिस चौकी को दी गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal