ट्रेन से गिरने से 2 युवकों की मौत

 
ट्रेन से गिरने से 2 युवकों की मौत

जींद।

हरियाणा के जींद में दिल्ली-बटिंडा रेलवे लाइन पर किलाजफरगढ़ गांव के पास 2 युवक संदिग्ध हालात में चलती ट्रेन से गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस जींद ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को दिल्ली की तरफ से जींद की तरफ आ रही ट्रेन की खिड़की में बैठे दो युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गए । गिरते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । ट्रेन की पटरी के साइड में युवक गिरे थे, इसलिए माना जा रहा है कि पत्थरों तथा लोहे की एंगल आदि से टकराकर उनकी मौत हुई है।

युवकों के गिरने की सूचना के बाद राजकीय रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। हालांकि युवक कैसे गिरे इसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है और युवकों की पहचान भी नहीं हो पाई है। मृतकों को जीन्द के सिविल अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal