झुग्गी पर पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत

323
SHARE

कुरुक्षेत्र।

जिले के उपमंडल पिहोवा में गांव अरुणाय में झुग्गी पर पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 दिन का बच्चा और 2 महिलाएं शामिल हैं। बारिश के कारण पेड़ गिरा। हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ, जब मृतक सो रहे थे।

जानकारी के अनुसार, धड़ाम की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए। लोगों ने तुरंत पेड़ को काटकर तीनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पिहोवा के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

थाना प्रभारी जसवंत ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली वे टीम लेकर मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसा तेज बारिश में पेड़ गिरने के कारण हुआ है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal