भिवानी जिला में 341 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव-उपायुक्त

552
SHARE
भिवानी, 07 जून। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आज स्वास्थ्य विभाग को इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन सिलेंडर संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिला में दिन-प्रति दिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कम हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान औद्योगिक इकाईयों, क्रेशरों एवं गैस एंजेसी से ऑक्सीजन सिलेंडर लिए गए थे। मरीजों की संख्या को मध्यनजर रखते हुए तीन-चार दिन में संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों को ऑक्सीजन सिलेंडर वापिस कर दिए जाएं।
ये जानकारी उपायुक्त श्री आर्य ने बाद दोहपर कैंप कार्यालय में कोविड-19 के दृष्टिगत आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर रखें तथा शेष सिलेंडर संबंधित प्रतिष्ठानों को वापिस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समय जिला में 341 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जिनका विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति पीजीआई रोहतक एवं आग्रोहा में अपना ईलाज करवा सकते हैं। संक्रमित व्यक्तियों में 104 शहरी क्षेत्र एवं 237 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। उपचाराधीन संक्रमित व्यक्तियों में सीएचसी धनाना में 39, कैरू में 20, लोहारू में 52, मानहेरू में 27, मिरान में 38, तोशाम में 29 तथा जमालपुर में 32 शामिल हैं।
इस अवसर पर नगराधीश हरबीर सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. विनोद व आशीष, जिला राजस्व अधिकारी राज कुमार, डीआईओ पंकज बजाज, संजय कामरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।