बहादुरगढ़ के सेना भर्ती कोचिंग सेंटर से भाग निकले 4 छात्र, तीन नंगे पैर रोहतक पहुंचे

219
SHARE

रोहतक।

बहादुरगढ़ में एक सेना भर्ती का दावा करने वाले कोचिंग सेंटर से 4 बच्चे भाग निकले। एक बच्चा वापस चला गया और 3 बच्चे नंगे पैर भागकर बस में बैठ गए। रोहतक आ रही बस के चालक ने बच्चो की हालत देखी तो संदेह हुआ। चालक ने बस में बैठी एक सोशल वर्कर युवती के साथ मिलकर बच्चो को रोहतक पुलिस के पहुंचा दिया। पुलिस के पास बच्चों ने बताया कि उनसे अकेडमी में पोछा लगवाया जाता है।

बासी भोजन दिया जाता है। काम नहीं करने पर मारपीट की जाती है। 2 और 3 दिन पहले भी उन्होंने भागने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें रोक लिया गया। रविवार को छुट्टी थी तो वे मौका पाकर वहां से भाग आए।कई किलोमीटर नंगे पैर चलकर उन्हें बस मिली। इसके बाद बस चालक ने उन्हें थाने पहुंचा दिया। जब परिजन आए तो बच्चे उनके गले लगकर रोने लगे और आपबीती सुनाई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal