भिवानी: कॉमनवेल्थ कराटे में 6 खिलाड़ियों को पदक

134
SHARE

भिवानी।

6 से 11 सितंबर तक बर्मिंघम में हुई 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में भिवानी निवासी भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के नेतृत्व में रवाना हुई भारतीय कराटे टीम के 6 खिलाड़ियों में से 3 ने ब्रांज और 3 ने सिल्वर पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।

बता दें कि पदक विजेता खिलाड़ी भिवानी के कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ी हैं। कोच अनिल श्योराण की देखरेख में अभ्यास करते हैं। श्योराण ने बताया कि बर्मिंघम में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में भिवानी से अमन ने ब्रांज मेडल, निहारिका ने ब्रांज मेडल, हिसार से यशवीर ने सिल्वर व भूपेंद्र ने ब्रांज, झज्जर से विशाल सहरावत ने सिल्वर एवं गुरुग्राम से सुधीर सहरावत ने सिल्वर पदक हासिल किया।

कोच ने कहा कि कोच अनिल श्योराण ने कहा कि खेल व खिलाड़ी किसी भी देश की शान होते हैं। खिलाड़ियों की बदौलत ही हमारे देश का झंडा समय-समय पर विदेशों में शान से फहरता है और इस शान में उस समय चार चांद लग जाते हैं, जब विजेता खिलाड़ी अपने प्रदेश व जिले से हो।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal