नशीली दवाओं का जखीरा मिला,नशे की 7,456 शीशीयां बरामद

81
SHARE
जींद ।
जुलाना के करसोला माइनर के किनारे प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा मिला है। बताया गया है कि कोई कैंटर का ड्राइवर इन्हें यहां फेंक फरार हो गया। मौके पर कोरेक्स समेत अलग-अलग कंपनियों की कुल 7,456 शीशीयां मिली हैं। इन सभी दवाइयों की बिक्री पर सरकार ने बैन लगाया हुआ है।
जुलाना निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसका खेत करसोला माइनर के पास है। जब वह अपने खेत में गया तो उसने देखा की उसके खेत के साथ लगती माइनर की पटरी पर काफी मात्रा में दवाइयां पड़ी हुई हैं। इस पर उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
दवाइयों को देखने पर पता लगा कि यह सभी दवाएं नशीली और प्रतिबंधित है, इसलिए ड्रग कंट्रोल से भी संपर्क किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर सिंचाई विभाग के SDO अंकित मान को तैनात किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दवाइयों की गिनती करवाई गई।
करसोला माइनर किनारे जो दवाइयां मिली, इनमें टसक्लिस की 793 बोतलें, एस्कफ की 1250 बोतलें, नेस्कफ की 883 बोतलें, कोरेक्स की 230 बोतलें, एक्सरोनी टी की 2700 बोतलें, कॉफर-सी की 600 बोतलें, कोडिको एम की 600 बोतल, कॉवर की 300 बोतलों समेत कुल 7456 बोतलें थी। इन दवाइयों को नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal