जेजेपी सीकर में मना रही देवीलाल जयंती, हनी सिंह सहित 8 कलाकार करेंगे परफॉर्मेंस

181
SHARE

सीकर। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल चौटाला की 110वीं जयंती आज सीकर के जिला स्टेडियम में मनाई जाएगी। जनता जननायक दल JJP ने इस कार्यक्रम को विजय किसान सम्मान दिवस का नाम दिया है। कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी आएंगे। वहीं पंजाब, हरियाणा व उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से हरियाणा के मंत्रियों व नेताओं ने सीकर में डेरा डाल रखा है।

ये कलाकार करेंगे परफॉर्मेंस
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह, पंजाबी सिंगर अल्फाज, गगन कोकरी, कमल खान, गोल्ड-इ गिल, याशिर हुसैन, गिरिक अमन, हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला, फैजलपुरिया व एमडी देसी रॉकस्टार परफॉर्मेंस करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में होगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री पास के आधार पर दी जाएगी।

सीकर को बनाया केंद्र
हरियाणा का चौटाला परिवार एक बार फिर राजस्थान में पूरी शिद्दत से अपनी सियासी जमीन तलाश रहा है। जिसके चलते करीब ढ़ाई महीने बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव में चौटाला परिवार की जजपा को सत्ता पावर का हिस्सा बनाने के लिए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय सिंह चौटाला दल- बल सहित उन क्षेत्रों में सक्रिय हुए हैं, जहां जेजेपी के लिए संभावना है।

जानकारों की माने तो चौधरी देवीलाल चौटाला की जयंती के बहाने जजपा सीकर में जाटलैंड यानी की जाट वोट बैंक और किसानों को साधने की कोशिश करेगी। क्योकिं शेखावटी जाटों का गढ़ माना जाता है। इसलिए राजस्थान में सत्ता की दूसरी पारी खेलने आए चौटाला परिवार ने सीकर को केन्द्र बनाया है। चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर JJP राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज औपचारिक रूप से मंच से शंखनाद कर देगी।

चौधरी देवीलाल लड़ चुके हैं सीकर से चुनाव
जजपा ने राजस्थान में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए सीकर जिले का चयन किया। सीकर लोकसभा क्षेत्र से 1989 में चौधरी देवीलाल सांसद रह चुके हैं। 1989 के लोकसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से तीन जगहों से चुनाव लड़ा। पंजाब में वे चुनाव हार गए, लेकिन हरियाणा के रोहतक और राजस्थान के सीकर लोकसभा से वे चुनाव जीत गए। एक जगह से उन्हें त्यागपत्र देना था, इसलिए उन्होंने रोहतक से इस्तीफा दे दिया। वे सीकर से जीतकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal