हरियाणा व्यापार मंडल भिवानी की ओर से विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपकर दुकान खोलने का समय बढ़ाने की मांग करते हुए हरियाणा व्यापार मंडल भिवानी के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश ने बताया सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन में बाजार खुलने व बंद होने का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक का है सरकार द्वारा जारी किए गए बाजार खोलने पर बंद करने का समय पर्याप्त नहीं है।कम समय के कारण बाजार में भारी भीड़ है इससे महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है और व्यापारी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं अतः सरकार से अनुरोध है कि समय को बढ़ाया जाए ताकि ग्राहक निश्चित होकर अपना सामान खरीद कर सके। इस ज्ञापन के माध्यम आप से प्रार्थना करते हैं की बाज़ारों का समय 3 बजे तक किया जाये ताकि बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना की जा सके।
उन्होंने कहा कि अपने आदेश पर पुनः विचार कर दुकान खोलने का समय 3 बजे तक किया जाए। विधायक घनश्याम सर्राफ ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही दुकान खोलने का समय बढ़ाया जाएगा आज ही चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन से इस विषय में बात करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी व बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह जी चौटाला का व्यापार मंडल लॉकडाउन के दौरान सरचार्ज माफ करने के लिए आभार प्रकट करते हुए मांग करता है कि लॉकडाउन के दौरान जो बिजली उपयोग हुई है उसी का बिल लिया जाए बगैर किसी चार्ज के सरचार्ज मिनिमम बिल चार्ज पर रोक लगे इस अवसर पर दादरी गेट के प्रधान राजकुमार यादव हांसी चौक के प्रधान प्रेम धमीजा घंटाघर के प्रधान अतुल रोहिल्ला जैन चौक लाल मस्जिद के प्रधान प्रदीप सोनी कपड़ा बाजार के प्रधान प्रवीण नारंग किराना कमेटी के प्रधान गिरधारी लाल बिचला बाजार के सचिव सुरेंद्र जिंदल , रोहतक चौक के प्रधान राकेश गौड़, दिनेश वीरभान,सुरज गांधी, मोहनलाल भरगु, लेखराज हलवाई,आशिष अंचल, सहित अनेक व्यापारियों उपस्थित थे।