भिवानी शहर के 31 वार्डो में स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग के लिए किया 31 टीमों का गठन-अतिरिक्त उपायुक्त
गठित टीमों द्वारा स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग का कार्य कर लिया जाएगा 31 मई तक पूरा -राहुल नरवाल
भिवानी, 29 मई। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ भिवानी शहर के सभी वार्डो में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 31 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें वार्ड के प्रत्येक मोहल्ले में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग का कार्य कर रही है। इन टीमों द्वारा स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग का कार्य 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा।
ये जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि भिवानी शहर के सभी वार्डों के लिए गठित टीमें स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग का कार्य कर रही है। प्रत्येक टीम में एक शिक्षक, नगर परिषद का कर्मचारी, आंगनवाड़ी व आशा वर्कर आदि शामिल किए गए है। उन्होंने बताया कि 31 टीमों के लिए डॉ अरूणा को ओलओवर इंचार्ज बनाया गया है। डॉ अरूणा के साथ सतपाल पंघाल को लगाया गया है। इसके साथ-साथ डॉ संध्या को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो प्रतिदिन की जा रही स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग की रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग व स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण पाए जाने पर रैपिड टैस्ट किया जा रहा है। जिसमें व्यक्ति संक्रमित पाए जाने पर होम आईशोलेट किया जाता है व मरीज के घरद्वार पर ही कोरोना उपचार किट भिजवाई जा रही है।
अतिरिक्त उपायक्त ने बताया कि वार्ड नं. एक की टीम में विजय सिंह पीजीटी, प्रवीण एएनएम, विकास सैनिट्री इंस्पेक्टर, बबली देवी आशा वर्कर तथा राजेश देवी आंगनवाड़ी, वार्ड नं. दो की टीम में राजीव शर्मा पीजीटी, ललिता एएनएम, संजय कुमार सैनीट्री इंस्पेक्टर, हुकूम कौर आशा वर्कर व संतोश आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. तीन की टीम में राजेश अरोड़ा पीजीटी, ज्योति एएनएम, संजय आशुलिपिक, सुशिला आशा वर्कर तथा राजेश बाला आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. चार की टीम में हरीचंद पीजीटी, पुनम एएनएम, राहुल आशुलिपिक, सुशिला आशा वर्कर व कृष्णा देवी आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. पांच की टीम में वेद प्रकाश पीजीटी, पुनम एएनएम, कपूर सिंह लिपिक, अनिता आशा वर्कर तथा सुमित्रा देवी आंगनवाड़ी वर्कर को शामिल किया है। इसी प्रकार वार्ड नं. छ: की टीम में प्रकाश सिंह, पीजीटी, सुमन यादव एएनएम, रमेश लिपिक, उषा रानी आशा वर्कर तथा बिमला आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. सात की टीम में संजय कुमार पीजीटी, सलोचना एएनएम, महेन्द्र लिपिक, इश्वंति आशा वर्कर, प्रिंस आंगनवाडी़ वर्कर, वार्ड न. आठ की टीम में राजेन्द्र कुमार पीजीटी, सुनिता एएनएम, मंजीत लिपिक, इक्टा आशा वर्कर तथा शीला आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं नौ में नीरज वशिष्ठ पीजीटी, दर्शना एएनएम, कर्मबीर लिपिक, सुमन आशा वर्कर व बबीता आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं दस की टीम में राजेश कुमार पीजीटी, मधू एएनएम, प्रगति लिपिक, बाला देवी आशा वर्कर व सुनित आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. 11 की टीम में गणेश दास पीजीटी, बिमला एएनएम, कांता लिपिक, कविता आशा वर्कर तथा सरिता देवी आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. 12 में देवेन्द्र पीजीटी, सुमित्रा एएनएम, नितिश लिपिक, कविता आशा वर्कर व मंजीत आंगनवाड़ी वर्कर शामिल है।
श्री नरवाल ने बताया कि वार्ड न. 13 की टीम में दुर्गेश पीजीटी, मंजू एएनएम, बजरंग मिश्रा लिपिक, ममता आशा वर्कर तथा ईश्वरी देवी आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. 14 की टीम में जीतेन्द्र पीजीटी, सवित एएनएम, प्रियंका लिपिक, बाला रानी आशा वर्कर तथा बिमला आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. 15 की टीम में जयसिंह पीजीटी, मनिषा एएनएम, पुनम लिपिक, सुमन आशा वर्कर व सुमित्रा आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड न. 16 की टीम में अतर सिंह पीजीटी, प्रीति एएनएम, इन्द्रपाल लिपिक, सरोज आशा वर्कर व उषा आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड न. 17 की टीम में सुदर्शन कुमार पीजीटी, सुनिल लिपिक, पिंकी आशा वर्कर व प्रकाशी आंगनवाड़ी वर्कर, वार्ड नं. 18 की टीम में पुष्पेन्द्र पीजीटी, सुनिता एएनएम, राजबाला आशा वर्कर, जयबाई आंगनवाड़ी बर्कर तथा सुनिल को शामिल किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नं 19 की टीम में भवनेश कुमार पीजीटी, मुकेश एएनएम, ज्योति आशा वर्कर, शकुंतला आंगनवाड़ी वर्कर तथा विकास ग्रुप डी, वार्ड न. 20 की टीम में राजकुमार पीजीटी, सोनिया एएनएम, सपना आशा वर्कर, कृष्णा आंगनवाड़ी वर्कर तथा देवेन्द्र ग्रुप डी, वार्ड में 21 में प्रमान्नद शर्मा पीजीटी, बाला एएनएम, संतोश देवी आशा वर्कर, रजनी आंगनवाड़ी वर्कर व अनिल ग्रुप डी, वार्ड नं. 22 में विद्यानंद पीजीटी, अलका एएनएम, पुनम आशा वर्कर, सीमा आंगनवाड़ी वर्कर व दिनेश ग्रुप डी, वार्ड नं. 12 शशि कांत पीजीटी, सुनिता एएनएम, सुदेश आशा वर्कर, शशि आंगनवाड़ी वर्कर तथा जगत ग्रुप डी, वार्ड न. 24 में शशिकांत पीजीटी, रामरानी एएनएम, सुमन आशा वर्कर, शशि आंगनवाड़ी वर्कर तथा कुलदीप ग्रुप डी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नं 25 में संदीप कुमार पीजीटी, पुष्पा एएनएम, संतोश कुमारी आशा वर्कर, सविता आंगनवाड़ी वर्कर व मुकेश गु्रप डी, वार्ड नं. 26 में जीतेन्द्र पीजीटी, हेमलता एएनएम, पिंकी आशा वर्कर, भतेरी आंगनवाड़ी वर्कर व सहदेव ग्रुप डी, वार्ड नं. 27 में सुदामा सिंह पीजीटी, सुनिल एएनएम, मोनिका आशा वर्कर, ललिता आंगनवाड़ी वर्कर तथा सुभाष ग्रुप डी, वार्ड नं. 28 में आशुतोष पीजीटी, रेखा एएनएम, सुशिला आशा वर्कर, सुषमा आंगनवाड़ी वर्कर तथा अमित ग्रुप डी, वार्ड न 29 में सत्यवान पीजीटी, उर्मिला एएनएम, शकुंतला आशा वर्कर, मीना आंगनवाड़ी वर्कर व प्रदीप ग्रुप डी, वार्ड नं. 30 में उमेद सिंह पीजीटी, सुमन एएनएम, रविता आशा वर्कर, मंजू आंगनवाड़ी वर्कर व राजीव ग्रुप डी तथा वार्ड नं. 31 में सज्जन कुमार पीजीटी, सोनू देवी आशा वर्कर, सुमन लता आंगनवाड़ी वर्कर एवं लोकेश ग्रुप डी से शामिल है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने भिवानी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय यादव को निर्देश दिए कि वे उक्त गठित टीमों द्वारा निर्धारित समयावधि में सैम्पलिंग एवं स्क्रीनिंग के कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें।