सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने दिखाई वाहन को हरी झंडी
भिवानी, 25 जून। हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के मार्गदर्शन में शुक्रवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी और एचआईवी एड्स के खिलाफ जागरूकता के लिए विशेष वाहन रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला क्षय रोग कार्यालय द्वारा किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. गहलावत ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिला में हाई रिस्क एरिया में जाकर लोगों को नशीली दवाओं का सेवन न करने व एचआईवी एड्स से बचाव के बारे मेें जागरूक करेगा। उप सिविल सर्जन टीबी, डॉ. सुमन विश्वकर्मा ने बताया कि इस विशेष वाहन के साथ विशेष काऊंसलर और एलटी की नियुक्त किए गए हैं, जो लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के 23 महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लब बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स और नशीली दवाओं व अन्य नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने को लेकर जागरूक किया जाता है। समय-समय पर विद्यार्थियों के बीच एचआईवी एड्स और नशीली दवाओं व अन्य नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 500 रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। इस दौरान अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।