रोहतक।
दिल के मरीज बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए पीजीआई से बड़ी राहत देने वाली खबर आई है। अब पीजीआईएमएस (PGIMS) में ही बच्चों के दिल से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा। अब तक अभिभावकों के बच्चों के हृदय रोग (Heart Disease) का इलाज या ऑपरेशन करवाना होता था तो दिल्ली एम्स या किसी प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता था। 17 फरवरी से यह सुविधा पीजीआईएमएस में ही मिलेगी। यहां पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी क्लीनिक शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने पहल की है और संबंद्ध सभी मेडिकल कॉलेज को पत्र लिख दिया गया है कि हृदय रोगी बच्चों को दिल्ली की बजाए पीजीआईएमएस रोहतक में ही भेजा जाए। बता दें कि कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना (Vice Chancellor Dr Anita Saxena) पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ हैं और कुलपति बनने से पहले एम्स में वे इस विभाग की अध्यक्ष भी रही हैं।
12 साल से कम उम्र वालों के भी ऑपरेशन पीजीआईएमएस में अभी तक दिल के ऑपरेशन तो होते हैं, लेकिन बड़ी उम्र के लोगों की ज्यादा सर्जरी की जाती हैं। बच्चों के दिल की सर्जरी करवानी है तो दिल्ली का रुख करना पड़ता है। अब बच्चों के दिल के ऑपरेशन भी पीजीआई मंे ही शुरू करवाए जाएंगे। 12 साल से नीचे के बच्चों के दिल की सर्जरी की संख्या बढ़ाई जाएगी। मंगलवार-बृहस्पतिवार कमरा नंबर 141 पीजीआई की नई ओपीडी में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी क्लीनिक लगाया जाएगा। हर मंगलवार-बृहस्पतिवार को कमरा नंबर 141 में बच्चों की जांच की जाएगी। खास बात ये होगी कि कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ही बच्चों का इलाज करेंगी। इसके साथ ही कार्डियोलॉजी के डॉक्टर्स को बाल हृद्य रोग संबंधी स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal