पलवल में 2 साल की बच्ची को कार ने कुचला

117
SHARE

नल्लड़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान तोड़ा दम; हथीन में पड़ोसी की गाड़ी से हादसा
पलवल में घर के बाहर खेल रही एक दो वर्ष की बच्ची को कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लगी चोटों के कारण उपचार के दौरान बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हथीन थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पड़ोसी ने कार से कुचला
हथीन थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आलीमेव गांव निवासी आमीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मेहनत-मजदूरी करता है और हथीन के वार्ड नंबर 11 में रहता है। उसकी दो बेटी है। बड़ी दो वर्ष की सोनम व चार माह की अलसीफा है। वह मेहनत मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। उसके पास छोटे भाई कामिल का फोन आया कि सोनम घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी शब्बीर ने सोनम को कार से टक्कर मार दी।