भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवा और लाल रंगों से होली खेल मनाया जीत का जश्र

 
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवा और लाल रंगों से होली खेल मनाया जीत का जश्र
भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं रंग-गुलाल उड़ाकर एवं मिठाई बांटकर मनाया जीत का जश्र भाजपा ने लिखा जीता का नया इतिहास : जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ जनता ने भाजपा व प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली व विकास कार्यो पर लगाई जीत की मोहर : धूपड़ भिवानी। पांच में से चार चुनावी राज्यों में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में वीरवार को मिठाई बांटकर एवं रंग-गुलाल उड़ाकर जीत की होली खेली। इस मौके पर सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी तथा कहा कि भाजपा की जीत पर जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यप्रणाली एवं विकास कार्यो पर मोहर लगाने का काम किया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि भाजपा आमजन, गरीब की पार्टी है। भाजपा ने देश से पूंजीवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद खत्म करने का काम किया है और भाजपा की नीति एवं सोच को जनता भली प्रकार से समझ चुकी है, जिसका परिणाम जनता ने चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हमेशा किसान, मजदूर, कमेरे, व्यापारी सभी वर्गो के हित की सोच रखी है। चाहे वो कोरोना काल के समय लोगों को नि:शुल्क राशन वितरित करना हो या कोरोना के नि:शुल्क टीकाकरण। भाजपा ने हमेशा आमजन की हित की सोच रखते हुए कार्य किया है तथा जनता ने भी भाजपा की हित की सोच एवं कार्यप्रणाली पर मोहर लगाने का काम किया है। धूपड़ ने कहा कि हर वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री व योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया है। भाजपा सरकार ने देश में विकास की नई गाथा लिखने का काम किया है, जिसके नतीजन सभी लोगों ने भाजपा को अपना आर्शीवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने दिखा दिया है कि भाजपा का शासनकाल अच्छा है तथा आमजन का कोई भला कर सकता है तो वह सिर्फ भाजपा ही है। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने खुशी जाहिर की और कहा कि चार राज्य में भाजपा ने जीत हासिल की है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी व अमित शाह का जादू चलेगा। विधायक ने कहा कि लोगो ने विकास पर मुहर लगाई है और भाजपा ने जीत हासिल की है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पांच चुनावी राज्यों में से चार पर जीत दिलाकर जनता ने साबित कर दिया है कि मोदी जैसा कोई नेता नही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में भी भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत लेकर सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम करेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री बृजपाल सिंह तंवर, जिला महामंत्री हर्षवधन मान, नंदराम धानिया, विरेंद्र कौशिक, संदीप श्योराण, रणसिंह यादव, अमित वाल्मिकी, शकुंतला प्रधान, कविता राजपूत, राजेश सांकरोडिय़ा, राघवेंद्र आर्य, शिवकुमार पाराशर, जिला सह मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान, राजेंद्र शर्मा, रविंद्र बापोड़ा, बिजेंद्र बडग़ुज्जर, ओमप्रकाश वर्मा, सुंदरपाल, सुनील नंबरदार, राजेश धनखड़, संज दुआ, राजेश गौरा, विनोद शर्मा, कुलदीप वालिया, हर्षदीप डुडेजा, मुकेश सोढ़ी, रमेश पचेरवाल, केके ग्रोवर, मुकेश रहेजा, इंद्र केडिया, अमित कौशिक, भवानी प्रताप, विनोद चावला, सुभाष तंवर, हरिओम शर्मा, अमित कौशिक, कृष्णा भारद्वाज, कुलदीप वालिया, रमेश लालवास, विशंबर अरोड़ा, अजय रांगी, मोक्ष कक्कड़, दीपक तंवर, दीपक कौशिक, अजय शर्मा, राजबाला श्योराण, सोनिया अत्री, सुमिता बजाज, चंदा गुप्ता, शकुंतला प्रधान, माया यादव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal