भिवानी: रिश्तों का बहा खून, बड़े भाई और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

 
भिवानी: रिश्तों का बहा खून, बड़े भाई और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
भिवानी : तोशाम क्षेत्र के गांव गारणपुरा खुर्द में पारिवारिक झगड़े में दो सगे भाइयों ने अपने ही बड़े भाई और उसकी पत्नी की लाठियोंऔर डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी ।पुलिस ने मृतक की माता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मार्च को रात करीब 10 बजे सुरेश और रोहतास नाम के दो सगे भाइयों ने अपने बड़े भाई रोहताश व उसकी पत्नी काजल की हत्या कर दी इससे पूर्व उन्होंने अपनी माता मरमण देवी और पिता महावीर को एक कमरे में बंद कर दिया और भाई व भाभी की लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे भाभी काजल की मौके पर ही मौत हो गई थी परंतु भाई राजेंद्र ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। इस संबंध में तोशाम के थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ ने बताया कि झगड़े की शिकायत मिली थी गारनपुरा खुर्द गांव में दो भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई और भाभी की हत्या कर दी है झगड़े में भाभी की मौके पर ही मौत हो गई थी और घायल राजेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनकी माता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी हॉस्पिटल भेज दिया गया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal