रेवाड़ी।
चोरों ने बोलनी गांव के निकट 400 केवी क्षमता की हाईटेंशन डीसी लाइन के टावर से करीब 1 टन एंगल और नट बोल्ट चोरी कर लिए। उच्च क्षमता की यह लाइन अपने आप में बड़ा खतरा होती है। ऐसी लाइन के टावर को नुकसान पहुंचाकर चोरों ने अपने-अपने साथ दूसरे लोगों की जान को भी जोखिम में डाल दिया। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। बिजली कंपनी ने जर्जर किए गए टावर को जल्द ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया। राजस्थान के खेतड़ी से भिवाड़ी के लिए 400 केवी क्षमता की डीसी लाइन भिवाड़ी तक जा रही है। इसका एक टावर बोलनी के करीब लगा हुआ है। यह लाइन ट्रांसरेल लाइटिंग लि. कंपनी की है। कंपनी के प्रतिनिधि भोपाल निवासी ललित शर्मा ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि चोर कंपनी के 100 नंबर टावर की एंगल और नट-बोल्ट उखाड़ ले गए। इससे टावर जर्जर अवस्था में पहुंच गया, जो लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। चोर करीब 1 टन माल चोरी कर ले गए।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal