भूपेंद्र-दीपेंद्र पर कमेंट,रोहतक में भी विरोध प्रदर्शन बाप-बेटा वहां क्यों नहीं जाते-कुलदीप बिश्नोई

148
SHARE

हिसार।

जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हालांकि अभी उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई, परंतु कांग्रेस और AAP इस सीट को जीतने के लिए खूब जोर आजमाइश कर रही हैं। दोनों दलों के निशाने पर भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई हैं और कुलदीप के निशाने पर आम आदमी पार्टी और भूपेंद्र हुड्‌डा व उनका बेटा दीपेंद्र हुड्‌डा है।

कुलदीप ने दीपेंद्र हुड्‌डा के 3 दिन पहले आदमपुर के 5 स्कूलों में धरने पर जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धरने तो रोहतक में भी चल रहे हैं, दोनों पिता-पुत्र वहां पर क्यों नहीं गए। ढाणी मोहब्बतपुर और ढाणी खैरमपुर के स्कूल बंद नहीं होने देंगे। जिन टीचरों के तबादले हुए हैं, वह गुमराह करके बच्चों की वीडियो बनवा रहे हैं। दीपेंद्र आदमपुर में छुटि्टयां मनाने आते हैं। कभी बाप तो कभी बेटा पहुंच जाता है। 10 साल में इन्हें आदमपुर याद नहीं आया। आदमपुर हमारा परिवार है। हमारा ही रहेगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal