भावांतर भरपाई योजना के तहत की जाएगी बाजरे की खरीद
सिवानी मंडी।
प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार सिवानी की अनाज मंडी में बाजरे की खरीद शुरू की गई। एसडीएम सुरेश दलाल ने मंगलवार को अनाज मंडी का दौरा किया और बाजरे की खरीद शुरू करवाई। इस दौरान एसडीएम ने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की यह सुनिश्चित करें कि किसान को अपनी फसल बेचने में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।
एसडीएम ने अनाज मंडी में बाजरे की ढेंरी का निरीक्षण किया और आढ़तियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि बाजरा विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा बाजार भाव से खरीदा जाएगा और भावांतर भरपाई योजना के तहत भाव के अंतर को किसानो के बैंक खातें में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत बाजरा ही खरीदा जाएगा। किसान स्वयं भी ई-ब्रिकी पोर्टल पर शैड्यूल निर्धारित कर अपनी फसल को बेच सकता है।
इसके अलावा उन्होंने गेट पास, नमी मापक यंत्र, तिरपाल व खरीद एजेंसी से जुड़े कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों व मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों की किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा बिजली आपूर्ति इत्यादि सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि इस दौरान खरीद के बाद उठान की भी दुरुस्त व्यवस्था रहनी चाहिए ताकि मंडी में किसानों को अपनी फसल लाने में दिक्कत न आए। इससे किसानों को मंडी में अपनी फसल डालने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह बनी रहेगी। एसडीएम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों से गेट पास की सुविधा पर चर्चा करते हुए कहा कि गेट पास में किसानों को दिक्कत नहीं आनी चाहिए। फसल बेचने के लिए किसान ऑनलाइन शेड्यूल प्राप्त करके निर्धारित तारीख को मंडी में पहुंचे ताकि किसान को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि अपनी बाजरे की फसल को साफ व सुखाकर मंडी लाए ताकि खरीद प्रक्रिया में देरी ना हो।
इस अवसर पर डीएमईओ श्याम सुंदर, मार्केट कमेटी सचिव शिवकुमार, खरीद एजेंसी हैफेड मनेजर राजेंद्र सिंह, एबीएम संजीव फोगाट, एमएस कुलदीप श्योराण, पूर्व चेयरमैन अनिल झाझडिय़ा, संजय राहड़, सुनील थेबड़, मंडी प्रधान दीनदयाल, राजेश, रामभगत, रामनिवास सहित कई आढ़ती व किसान एवं अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal