हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान

 
हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान
चंडीगढ़।

हरियाणा में गिरते तापमान के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी को तय समय स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों की विंटर वेकेशन रद कर दी हैं। उन्हें एक्स्ट्रा क्लास के लिए सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक स्कूल आना होगा।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी संशोधित ऑर्डर में एक्स्ट्रा क्लास पढ़ाने वाले शिक्षकों को राहत दी गई है। ऑर्डर में लिखा है कि बोर्ड परीर्थियों के लिए स्कूल आने वाले शिक्षकों को बदले में मिलेगा नियमानुसार अर्जित अवकाश (EL) दी जाएंगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal