हरियाणा मुक्त विद्यालय के एडमिट कार्ड जारी

128
SHARE

भिवानी :

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फै्रश,सीटीपी,  रि-अपीयर,अतिरिक्त विषय,पूर्ण विषय,आंशिक अंक सुधार एवं मर्सी चांस) फरवरी/मार्च -2023 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी, 2023 से लाईव किए जाएंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी०पी० यादव ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में  बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से लाईव किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक www.bseh.org.in से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फै्रश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 तक संचालित करवाई जाएगी।  इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में करीब 132 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 73240 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। सैकेण्डरी परीक्षा मेें 39946 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे जिसमें 24172 छात्र व 15774 छात्राएं तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मेें 33294 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे जिसमें 21725 छात्र व 11569 छात्राएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी अपने मूल आधार कार्ड एवं रंगीन प्रवेश पत्र सहित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर ही निकालना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने उपरांत अपने विवरण भली-भांति जांच लें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए 21 फरवरी, 2023 तक शुद्धि से सम्बन्धित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं। परीक्षा समाप्त होने उपरांत परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर में त्रुटि ठीक करवाने की अनुमति नहीं होंगी। यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारणवश रोका गया है तो वे परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए अनुक्रमांक जारी करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कि ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जिनकी अशक्तता (Disability) 40 प्रतिशत या अधिक है तथा लेखक की सुविधा लेना चाहता है तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेजों सहित मुख्य केन्द्र अधीक्षक/केन्द्र अधीक्षक से लेखक हेतु अनुरोध करेगा। मुख्य केन्द्र अधीक्षक/केन्द्र अधीक्षक दिव्यांग परीक्षार्थियों के अनुरोध पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र/युडीआईडी कार्ड की जांच करते हुए दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने से 01 घण्टा पहले लेखक उपलब्ध करवाया जाएगा।  मुख्य केन्द्र अधीक्षक/केन्द्र अधीक्षक द्वारा जिन दस्तावेजों के आधार पर परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा दी गई है, की प्रतियां ई-मेल/पंजीकृत डाक के माध्यम से बोर्ड कार्यालय की सम्बन्धित शाखा को भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रत्येक प्रश्र पत्र पर एक विशेष क्यूआर कोड लगाया गया है। यह फार्मूला अपनाने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश का पहला बोर्ड होगा।
उन्होंने बताया कि यदि वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर कोई अन्य परीक्षार्थी परीक्षा में प्रवेश होगा तो वह एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें परीक्षार्थी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। इसलिए परीक्षार्थी ऐसी मानसिकता से बचें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal