फेल होने पर छात्र ने प्रिंसिपल की गाड़ी के शीशे तोड़े

481
SHARE

 फतेहाबाद।

गांव अयाल्की में 9वीं कक्षा का छात्र फेल हुआ तो उसने प्रिंसिपल की गाड़ी पर हमला बोल दिया। युवक ने ईंट से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और फरार हो गया। इसके बाद प्रिंसिपल द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके बाद डायल 112 व सदर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पंचायत को भी सूचना दी गई।

गांव अयाल्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष टुटेजा ने बताया कि कल वे स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर रहे थे। इसी दौरान 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले गांव के ही विक्की नामक युवक को फेल घोषित किया गया। विक्की पिछले साल भी फेल हुआ था। गुस्से में वह स्कूल से निकल गया और पार्किंग में खड़ी उसकी कार के ईंट से शीशे तोड़ने शुरू कर दिए।

उसने एक तरफ के दोनों शीशे तोड़ डाले और फ्रंट शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और बाद में सदर पुलिस भी पहुंची। साथ ही उन्होंने गांव की पंचायत व परिजनों को भी मामले की जानकारी दी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal