1 करोड़ चोरी केस में 4 गिरफ्तार

848
SHARE

कैथल।

 कैथल के चीका में टूर एंड ट्रैवल्स कार्यालय से 98 लाख रुपए चुराने के मामले में पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी, बेटी व बेटा शामिल हैं। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट चोरी के मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सीआईए 2 में गुहला के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने 98 लाख रुपए चोरी के मामले में मुख्य आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता, उसकी पत्नी बलजिंद्र कौर, उसके बेटे हरविंद्र सिंह उर्फ हैप्पी और बेटी रुपिंद्र कौर निवासी भवानीगढ़, जिला संगरूर को गिरफ्तार किया है। इसमें सतपाल को संगरूर से और अन्य तीन को भवानीगढ़ से गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि अभी तक आरोपियों से केवल 1 लाख रुपए की ही रिकवरी हो सकी है। यह राशि सतपाल के बेटा व बेटी के पास से बरामद की गई। पुलिस सतपाल को रिमांड पर लेकर शेष राशि को बरामद करने का प्रयास करेगी। बता दें कि चीका निवासी बेअंत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका एबी टूर एंड ट्रेवल्स नाम से कार्यालय है। कार्यालय में भिन्न-भिन्न देशों में जाने के लिए जहाजों के टिकट बनाने और वेस्टर्न यूनियन का काम होता है। सतपाल उर्फ सत्ता उसके कार्यालय में काम करता था। करीब एक करोड रुपए की टिकटों की राशि कार्यालय में जमा हुई थी। रुपए सतपाल के सामने अलमारी के लॉकर में रखे थे।

सतपाल ने 7 अप्रैल की शाम को लॉकर में दूसरी चाबी लगाकर 98 लाख रुपए चुरा लिए थे। उसके परिवार वालों से जानकारी मांगी तो परिवार के सदस्यों ने भी उसे झूठ बोला और टाल दिया।

बता दें कि चीका निवासी बेअंत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका एबी टूर एंड ट्रेवल्स नाम से कार्यालय है। कार्यालय में भिन्न-भिन्न देशों में जाने के लिए जहाजों के टिकट बनाने और वेस्टर्न यूनियन का काम होता है। सतपाल उर्फ सत्ता उसके कार्यालय में काम करता था। करीब एक करोड रुपए की टिकटों की राशि कार्यालय में जमा हुई थी। रुपए सतपाल के सामने अलमारी के लॉकर में रखे थे।

सतपाल ने 7 अप्रैल की शाम को लॉकर में दूसरी चाबी लगाकर 98 लाख रुपए चुरा लिए थे। उसके परिवार वालों से जानकारी मांगी तो परिवार के सदस्यों ने भी उसे झूठ बोला और टाल दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal