मंत्री की बहन पर रिश्वत का आरोप
May 26, 2023, 13:37 IST
भिवानी ।
जननायक जनता पार्टी (JJP) कोटे से श्रम मंत्री अनूप धानक की बहन पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। उनकी बहन श्रम विभाग में कार्यरत हैं। इस संबंध में एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला किसी काम के बदले पहले 20 हजार देने को कह रही है।
शिकायत करने वाले का दावा है कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि मंत्री धानक की बहन बबीता है। जो श्रम विभाग में क्लर्क है। हालांकि मंत्री और उनकी बहन ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए उन्हें बदनाम करने वालों पर केस दर्ज करवाने की धमकी दी है।
रिश्वत मांगने का यह पूरा मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गृह जिले सिरसा का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले की पुष्टि किसी ने भी नहीं की है। राज्य मंत्री अनूप धानक ने बताया कि वायरल ऑडियो में जो आवाज है, उनकी लेबर डिपार्टमेंट में बतौर अनुबंधित कर्मचारी बहन बबीता की नहीं है। ये ऑडियो फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal