भिवानी : ग्रामीणों ने जलघर पर जड़ा ताला

366
SHARE

भिवानी।

जिला के गांव अजीतपुर में पीने के पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही गांव के जलघर पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने भिवानी विधायक घनश्याम शर्राफ पर काम न करने व शिकायत का समाधान न करने के आरोप लगाए। वहीं, जलघर में तैनात कर्मचारी भी गैर हाजिर मिले।

ग्रामीणों ने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चुनाव के समय मौजूदा विधायक का गंदे पानी के साथ ही स्वागत किया जाएगा। बता दें कि पिछले 2 महीने से नहर में पानी न आने की वजह से गांव के जलघर में पानी नहीं पहुंचा। नहर में पानी न आने की वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जलघर में प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया।

ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या को लेकर ग्रामीण विभाग से मिले और विधायक को भी अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि परेशान होकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं। जलघर पर ताला लगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जलघर में तैनात कर्मचारी भी नहीं आते और अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। कहा कि जलघर में गंदगी फैली हुई। पानी में पक्षी मरे पड़े हैं, जिससे बीमारियां हो रही हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal