114 वे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं रिपब्लिक डे कैंप का समापन समारोह

84
SHARE

भिवानी।

हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी द्वारा आयोजित 114 वे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं रिपब्लिक डे कैंप का समापन समारोह आयोजटन किया गया जिसमें सभी कैडेट्स को कर्नल रणधीर सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कैंप आपके जीवन में मील का पत्थर साबित होगा । इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट को विभिन्न गतिविधियों जैसे वेपन ट्रेनिंग ड्रिल, सलूट ट्रेनिंग, फायर फाइटिंग ,हेल्थ एंड हाइजीन मोटिवेशन लेक्चरर्स आदि का आयोजन किया गया जो उनके व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में सहायक होगा।

समापन समारोह में एनसीसी के कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में अनुभूति एवं मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में डब्ल्यू पी एस के कैडेट्स एवं जेवीएम चरखी दादरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।रागिनी में धर्मेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंस्ट्रूमेंट की कैटेगरी में कैडेट उत्तम कैडेट रक्षित ने प्रथम स्थान हासिल किया ।अल्फा कंपनी में बेस्ट कमांड का पुरस्कार कैडेट अंशु को ब्रैवो कंपनी में रजत, चार्ली कंपनी में विकास को डेल्टा कंपनी में अनुराग, कैडेट निशांत हांसी ने कोना छोटा परिवार रागनी सुनाई जिसे सभी का मन मोह लिया जिसे रागिनी में प्रथम स्थान दिया गया ।

कर्नल रणधीर सिंह जी रिपब्लिक डे के लिए चयनित कैडेट के नाम की घोषणा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि रिपब्लिक डे के लिए नेक्स्ट कैंप 23 अक्टूबर से नारनौल महेंद्रगढ़ में लगने जा रहा है। कर्नल रणधीर सिंह जी के द्वारा के कैंप एडमिन कैप्टन अशोक कुमार, कैंप ऐडुजेंट लेफ्टिनेंट डॉक्टर रीना को, सेकंड ऑफिसर संदीप सांगवान , थर्ड ऑफिसर रेनू एवं प्रतिभा को ,केयरटेकर रेनू, सूबेदार शीशराम ,हवलदार समय, हवलदार पवन, हवलदार रमेश कुमार ,एयर विंग के सारजेन्ट हिम्मत सिंह नेवल विंग के सारजेन्ट सुनील कुमार ,हवलदार मेथी , क्लर्क दिनेश, पूनम , ट्रेनिंग असिस्टेंट कृष्ण को, उनके सराहनी काम के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal