भिवानी :
रेल अंडर पास महापंचायत श्रीजीतूवाला के बैनर तले लाईन पार क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक स्थानीय दिनोद रोड़ 27 फुटा चौक स्थित संदीप यादव के कार्यालय में संपन्न हई। बैठक में भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप एवं विधायक के पुत्र अमन सर्राफ ने शिरकत की। बैठक में क्षेत्रवासियों ने फूलमाला पहनाकर जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन किया।
यह जानकारी महापंचायत संयोजक रोहताश वर्मा, सचिव अशोक कौशिक व मीडिया प्रभारी शिवकुमार गोठवाल ने दी। इस मौके पर वार्ड-18 के पार्षद अनिल कुमार, वार्ड-19 के पार्षद शिवकुमार गोठवाल, वार्ड-20 के पार्षद प्रत्याशी अधिवक्ता राकेश पंवार, महापंचायत प्रधान लाला पहलवान ने दिनोद रोड़ 27 फुटा चौक पर दिनोद रोड़ एवं सेवा नगर रोड़ का निर्माण करवाने, जीतू वाला ओवरब्रिज निर्माण शीघ्र पूरा करवाने, कच्ची व टूटी हुई गलियों को पक्का करवाने, खराब स्ट्रीट लाइटें को बदलवाने, दिनोद रोड़ पर जूई नहर के पास महाराजा नीमपाल द्वार बनवाने, पीने के पानी की पाईप लाईन लगवाने, अमरूत योजना के अधूरे पड़े काम पूरे करवाने की मांग से चेयर्सन प्रतिनिधि एवं विधायक के प्रतिनिधि को अवगत करवाया।
इस मौके पर रोहताश वर्मा ने बताया कि रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने पुल के उपर से आवागमन 31 मार्च 2024 तक चालू करवाने का आश्वासन दिया था। उन्हांने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के चलते दिनोद रोड़ पर आवागमन करीबन 3 वर्षो से बंद है। ऐसे में इस रोड़ का निर्माण कार्य पुल चालू होने से पहले करवाने में आमजन को काफी राहत मिलेगी।
महापंचायत पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधित भवानी प्रताप एवं विधायक के पुत्र अमन सर्राफ ने कहा कि दिनोद रोड़ के निर्माण का मसौदा तैयार किया गया है, जिसके अनुसार पहले 7 मीटर चौड़ा सीसी रोड श्याम बाग से जूई नहर तक बनवाया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य मार्च 2024 तक शुरू करवा दिया जाएगा। दुसरे चरण में साइड में सीमेंट ब्लॉक्स और फुटपाथ दोनों तरफ पोल लगा कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कच्ची गलियों को पक्का करवाने के टैंडर इस माह जारी किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करवाया दिया जाएगा। भवानी प्रताप ने कहा कि दिनोद रोड़ का निर्माण कार्य दो माह में शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रोड़ को बनवाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सांसद चौ. धर्मवीर सिंह, हरियाणा सरकार की तरफ से विधायक घनश्याम सर्राफ एवं भिवानी की छोटी सरकार नगर परिषद सभी कि प्राथमिकता में दिनोद रोड़ का निर्माण करवाया जाएगा।
इस मौके पर महापंचायत प्रधान लाला पहलवान, बलजीत सिंह गिल, कैप्टन राजेंद्र सिंह जांगड़ा, मास्टर सतबीर सिंह श्योराण, कुलदीप सिंह तंवर, रमेश वर्मा, रोहतास वर्मा, अशोक यादव पूर्व प्रधान, अशोक कौशिक, नौरंग सिंह शेखावत, कृष्ण सिंह परमार, अनिल कुमार पार्षद, भोपाल सिंह सोनी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता राकेश पंवार, चौ. रामबीर सिंह, नरदेव आर्य, डा. भूपेंद्र सिंह झींगा, मास्टर, धर्मचंद सांगवान, युवा प्रधान संदीप यादव, इंद्र सिंह लांबा, सतबीर जोगी, प्रभाती लाल, नवल भारद्वाज, प्रभाती लाल तंवर, कामरेड झंडू राम, रामबीर धोलू व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal