डीसी ने सिवानी रेस्ट हाऊस में दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

40
SHARE

भिवानी।

डीसी नरेश नरवाल ने शुक्रवार को सिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाया। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय, मार्केटिंग बोर्ड, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग आदि जनता से सीधे रूप से जुड़े अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन व निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कस्बे में जमीन की तलाश कर बड़ा पार्क बनाने की योजना तैयार करें ताकि आमजन वहां पर सैर कर सकें। इससे कस्बे की शौभा भी बढ़ेगी।

इस दौरान एसडीएम विरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। डीसी नरवाल के समक्ष नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दर्शाने, जमीन की पैमाईश करवाने, फसल बीमा राशि दिलवाने, पीआईडी की त्रुटियों को दुरूस्त करवाने, चोरी हुआ सामान बरामद करवाने, जोहड़ की खुदाई व नालों की सफाई करवाने, जमीन का मालिकाना हक दिलाने आदि से संबंधित समस्याएं सुनी। डीसी ने समस्याएं सुनने के दौरान ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जो समस्याएं पॉलिसी से संबंधित हैं, उनके बारे में सरकार को लिखा जाएगा या जमीन संबंधित जो प्रक्रिया उनकी कोर्ट या अन्य कोर्ट के माध्यम से होनी है, वह उसी ढंग से पूरी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम के दौरान लोगों को बिजली व पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए अभी से जरूरी कदम उठाएं जाएं।
डीसी ने मुख्य रूप से इस प्रकार दिए निर्देश
डीसी ने कस्बा सिवानी में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माईनर के साथ बोर से मीठे पानी की तालश करें और जहां भी मीठा पानी मिले, उसे नाले के माध्यम से सिवानी कस्बे तक लाया जाए ताकि गर्मियों में लोगों के समक्ष पेयजल की किल्लत न हो।
उपायुक्त नरवाल ने शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कस्बे में सरकारी जमीन पर किसी भी तरह से अवैध कब्जे न हों, यदि कहीं पर हैं तो उनको तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए। सरकारी जमीन पर एक बड़े पार्क का निर्माण करवाने के साथ-साथ वहां पर व्यवसायिक दुकानों का भी निर्माण करवाया जाए, जिससे कमेटी को भी आमदनी हो सके।
उन्होंने कस्बे में लगाई जा रही स्ट्रीट लाईटों को सही ढंग से लगवाने के निर्देश दिए ताकि कस्बा रोशन होने के साथ-साथ कस्बे की भव्यता भी बने।
डीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बड़वा गांव में फसल बीमा राशि की पड़ताल करें। पूरे गांव की एक रिपोर्ट तैयार की जाए कि कितने किसानों को बीमा करवाने के बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिली है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए कि फसल वेरीफिकेशन में मिसमैच की समस्या नहीं बननी चाहिए।
डीसी ने गांव मतानी में जोहड़ खुदाई न होने व गंदे पानी की निकासी नाले की सफाई न करवाने की शिकायत पर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीसी नरवाल ने गांव बड़वा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान आश्वासन दिया कि वे गन्ने की खेती अधिक से अधिक करें। उनके गांव में ही कांटा लगवाया दिया जाएगा या गांव से गन्ने को रोहतक शूगर मिल में भिजवाने की व्यवस्था करवा दी जाएगी। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
डीसी श्री नरवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मिरान के आसपास सडक़ पर बने गहरे गड्डïों को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करवाने का काम करें।
लोक निर्माण विश्राम गृह में समस्याएं सुनने के बादे डीसी नरवाल ने कस्बे में अशोका पार्क और जलघर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके उचित ढंग से रख रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में मौसम के अनुकूल फूलदार पौधे लगाएं जाएं ताकि यहां पर आने वालों को अच्छा महसूस हो।
इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव शिव कुमार, नगर पालिका सचिव सुनील शर्मा, नायब तहसीलदार सुमेश वशिष्ठ, पब्लिक हैल्थ कार्यकारी अभियंता कपिल देव, वन राजिक अधिकारी गुरु प्रकाश सिंह, सिंचाई विभाग एसडीओ परमवीर, पंचायत अधिकारी इन्द्रपाल, एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के अलावा समाजसेवी राजेश कोडिय़ा व मास्टर बलदेव सिंह भी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal