भिवानी : नौकरी लगवाने के बहाने ठगे 1 लाख

371
SHARE

 भिवानी।

जिले में एक व्यक्ति को मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी कर ली‌। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

भिवानी के गांव खरक कलां निवासी विनीत ने बताया कि मैंने मर्चेन्ट नेवी का कोर्स किया है। उसने बताया कि पहले भी मर्चेन्ट नेवी में नौ महीने के लिए काम किया है। 15 मई 2024 को मैंने इंटरनेट पर मर्चेन्ट नेवी के सम्बन्ध में खोज की।

पीड़ित विनीत ने बताया कि मैंने सर्च करने के बाद लिंक पर क्लिक किया तो व्हाट्सएप नंबर 9602434894 खुला। जिस पर मैंने बात की। जिसने मुझे अपना बायोडाटा भेजने के लिए कहा। उसने मर्चेन्ट में नौकरी के लिए अपना डाटा भेज दिया।

इसके बाद 16 मई 2024 को व्हाट्सएप नंबर 9602434894 से एक व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से बात हुई। जिसने मुझे नौकरी लेने के लिए सर्विस चार्ज के लिए एक लाख रुपए बताए। मुझे 21 मई 2024 को मर्चेन्ट नेवी ज्वाइन करने के लिए भुवनेश्वर उड़ीसा बुलाया।

20 मई 2024 के लिए एयर टिकट बुक करवाकर भुवनेश्वर उड़ीसा पहुंचा। वहां पर पहुंचकर अपने मोबाइल नंबर से 9602434894 पर बात की तो उसने मुझे बताया कि आपके 21 मई 2024 को दोपहर तक मर्चेन्ट में नौकरी के दस्तावेज तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आपकी ईमेल पर ज्वॉइनिंग लेटर भेज देंगे। इसके बाद उसी दिन मेरी ईमेल आईडी पर मर्चेन्ट नेवी में ज्वाइनिंग के कागजात पहुंचाने के बाद कॉल करके एक लाख रुपए मर्चेन्ट नेवी में लगवाने के नाम पर डलवाए। पहले 10 रुपए, 49,990 रुपए और 50,000 रुपए धोखाधड़ी करके बैंक खाता में डलवा लिए। पीड़ित से मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal