भिवानी।
जिले में बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने एक किसान से 20,800 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लोन देने का दिया झांसा
भिवानी केफुलपुरा गांव निवासी पीड़ित प्रवीण ने बताया कि वह गांव में ही खेती-बाड़ी करता है। खेती-बाड़ी काम के लिए लोन लिया था। मैंने पहले उम्मीद हाउस फाइनेंस से 3.70 लाख रुपए का लोन ले रखा है। जिसकी मासिक किश्त 10,219 रुपए है। फरवरी 2024 को मेरे फोन पर मोबाइल फोन आया, जिसने अपना नाम रवि पानीपत बताया और एचडीएफसी बैंक में लोन देने का कार्य करता है। मैंने लोन लेने से मना कर दिया। कुछ दिन बाद उसी मोबाइल से फिर फोन आया। आपका 8 लाख रुपए का लोन पास हो गया है। मैंने उन पर विश्वास कर लिया और लोन लने का प्रयास किया।
लोन खर्च के नाम पर हड़पे पैसे
बाद में उनका फिर से फोन आया। उन्होंने बताया कि लोन का खर्च 20,800 रुपए है। मैंने उनकी बात पर 20800 रुपए फोन पे कर दिए। खर्च देने के बाद उसने कहा कि लोन की रकम आपके खाते में आ जाएगी। लेकिन मेरे खाते में अब तक लोन के पैसे नहीं आए और मैंने उनके फोन से संपर्क किया।
लेकिन मेरा फोन नहीं उठाया। उसने कहा कि धोखाधड़ी कर रकम हड़प कर ली। उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal