भिवानी में कांग्रेस नेता सतबीर रतेरा के घर ED रेड

191
SHARE

भिवानी।
भिवानी में ईडी ने कांग्रेस नेता एवं खनन कारोबारी मा. सतबीर रतेरा के दो ठिकानों पर बुधवार को रेड की है। ईडी की टीम सुबह 6 बजे से उनके भिवानी व तोशाम में आवास पर छानबीन में लगी है। ईडी इससे पहले खनन में गड़बड़ियों के चलते उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। कांग्रेस नेता के यहां दूसरी बार रेड की गई है। इसके अलावा ईडी ने एक दूसरे कारोबारी विनोद हसानिया के तोशाम आवास पर भी रेड की है। अभी छानबीन चल रही है।
भिवानी जिले में ED ने बुधवार को खनन कारोबारी मास्टर सतबीर रतेरा और विनोद हसानिया के ठिकानों पर छापेमारी की। सतबीर के भिवानी सेक्टर 13 स्थित घर पर सुबह 6 बजे 8 सदस्यीय टीम पहुंची। इसी समय उनके तोशाम स्थित आवास पर भी रेड की गई। मा. सतबीर रतेरा कांग्रेस के नेता हैं और बवानीखेड़ा हलके से टिकट के मजबूत दावेदार हैं। वे चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं। उन्होंनें ईडी की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया है।
सतबीर रतेरा ​​​​​​​भिवानी में तोशाम के डाडम व खानक क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी के नाम से खनन का कार्य करते हैं। उनकी पत्नी के खिलाफ ईडी ने कुछ माह पहले ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। खनन में भारी अनियमितता उजागर हुई थी। इसकी जांच के लिए ईडी ने अब दूसरी बार मास्टर सतबीर रतेरा के आवास पर दबिश दी है। दोनों ही आवासों पर पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। दूसरी तरफ ईडी ने आज ही तोशाम कस्बे में खनन से जुड़े एक दूसरे कारोबारी विनोद हसानिया के निवास पर भी सुबह छापेमारी की।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal