रोहतक।
रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और ध्वजारोहण किया व परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल 10 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम से पहले वित्त मंत्री जेपी दलाल ने स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजीव गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। वहीं प्रदेश की जनता को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए सबसे बड़ा गर्व है कि पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा का ज्यादा योगदान रहा है। 17 अगस्त को रोहतक में इन सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा और सम्मान राशि व नौकरी हरियाणा के खेल की नीति के आधार पर दी जाएगी।
जेपी दलाल ने कहा कि हमें आजादी बड़े ही संघर्षों के बाद मिली और आजादी मिलने के बाद हमारा कर्तव्य बनता है कि आने वाली पीढ़ियों को यह बताएं कि हमें आजादी बड़ी कुर्बानियां देकर मिली। हमारे ज्ञात व अज्ञात शहीदों की वजह से ही आज देश और प्रदेश तरक्की कर रहा है और संविधान ने हमें बहुत से अधिकार दिए हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इस आजादी को हम संजोकर रखें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ें।
परेड में 10 टुकड़ियों ने भाग लिया। जिसका मुख्य अतिथि ने खुली जीप में बैठकर निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में भाग लेने वाली सभी 10 टुकड़ियों ने मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट किया। वहीं, परेड कमांडर डीएसपी विद्यानंद के नेतृत्व में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, होमगार्ड, बालक-बालिका एनसीसी, बालक-बालिका स्काउट एवं गाइड, लोकतंत्र के प्रहरी और सुरक्षा गार्ड की टुकड़ियां मार्च पास्ट में शामिल रही।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीटी शो का भी आयोजन किया गया। पीटी शो में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1600 विद्यार्थी ने लीजन, डंबल आदि का भव्य प्रदर्शन किया। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और प्राचीन समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिन्होंने सभी को भाव-विभोर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लाढ़ौत गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास और मल्लखंभ प्रदर्शन से हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal