गुरुग्राम ।
गुरुग्राम में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद मकान में आग लग गई। इससे मकान के एक कमरे में सो रहे 4 युवक जिंदा जल गए। 2 के शव बुरी तरह जली हालत में मिले। मृतकों में एक 10वीं क्लास का छात्र बताया जा रहा है। वह 2 सप्ताह पहले ही घूमने आया था।
लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम देरी से मौके पर पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड का ऑफिस घटनास्थल से मात्र आधा किलोमीटर दूर है। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
इसके बाद जली हालत में मिले शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। ये बिहार के रहने वाले थे। युवक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे।
जानकारी के अनुसार हादसा गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक में शुक्रवार रात को हुआ। गली में रहने वाली महिला शारदा ने बताया कि रात को साढ़े 12 बजे के करीब आग लगी थी। 4 लोग अंदर सोए हुए थे। जब तक कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक सभी की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि एक रुम में परिजन सो रहे थे और दूसरे रुम में ये सभी लोग सो रहे थे। महिला ने बताया कि लोगों ने खुद आग बुझा दी थी। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची।
कॉलोनी के आरडब्ल्यू चेयरमैन सुखबीर यादव ने बताया कि एक ही परिवार के चारों बच्चे थे। फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड का ऑफिस आधा किलोमीटर दूर ही है।
युवकों के चाचा ने बताया कि 2 बड़े भाई के बेटे और एक छोटे भाई का बेटा था। एक रिश्तेदार था। मेरे बेटे ने मुझे आग लगने के बारे में जानकारी दी। वह 20 साल से यहीं रह रहे हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal