Haryana News: हरियाणा में नशा तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से बरामद हुई 3 किलो अफीम

 
Haryana News: हरियाणा में नशा तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से बरामद हुई 3 किलो अफीम
Haryana News: हरियाणा में पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी बीच पुलिस ने कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रघुनन्दन यादव निवासी गांव चौरत जिला चतरा झारखंड के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है।

भारी मात्रा में अफीम लेकर जाते थे पंजाब

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की टीम शाहा पुल एनएच-44 शाहबाद पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि मोहम्मद शुबहान व आकाशदीप निवासी मलेरकोटला पंजाब अपने ट्रक से माल लोढ करके बिहार, झारखण्ड व कलकत्ता जाते है और वापस आते समय भारी मात्रा में अफीम लेकर पंजाब जाते है।

ट्रक से बरामद हुई अफीम

सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान ट्रक से भारी मात्रा मे अफीम बरामद की गई। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश का 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ की। जिसमें उन्होंने रघुनन्दन यादव का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस ने रघुनन्दन को भी काबू कर लिया। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।