हरियाणा में रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 12.50 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत, जानिये पूरा मामला

565
SHARE
Bribery sub inspector arrested in Haryana

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने फरीदाबाद जिला के एनआईटी पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को प्राप्त शिकायत में साइबर एनआईटी पुलिस थाना,फरीदाबाद में उसके (शिकायतकर्ता) तथा उसके मित्र विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। ये दोनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे।

मामले में शिकायतकर्ता व उसके दोस्त की मदद करने तथा उन्हें जमानत दिलवाने के बदले में आरोपियों द्वारा 12.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

टीम ने आरोपियों को पकडऩे के लिए योजना बनाई और आरोपी अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी की टीम द्वारा आरोपी अर्जुन सिंह की गाड़ी से 7.47 लाख रुपए की राशि और बरामद की गई। इस मामले में दूसरा आरोपी राम मौके से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि रिश्वत की मांग से संबंधित अधिक जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर दे सकते हैं।