Delhi Amritsar Katra Expressway: हरियाणा और कश्मीर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां, जानें क्या है खासियत

74
SHARE
हरियाणा और कश्मीर को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

हरियाणा से पंजाब और जम्मू-कश्मीर का सफर अब और भी आसान होने वाला है। दिल्ली अमृतसर कटरा नेशनल हाईवे का पहला चरण शुरू हो गया है।

दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ सफर

हरियाणा से पंजाब और जम्मू- कश्मीर को जोड़ने वाले इस नेशनल हाईवे को अलग अलग फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज में हरियाणा के हिस्से में काम पूरा हो चुका है। ऐसे में ट्रायल रन सफल रहने के बाद बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद एक्सस कंट्रोल्ड फोर लेन की सड़क पर गाड़ियां दौड़ने लगी है।

इस एक्सप्रेस-वे पर नहीं चलेंगे ऑटो

आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया ये एक्सप्रेस- वे कई मायनों में खास है। इस एक्सप्रेस वे पर बाइक और ऑटो रिक्शा नहीं चल सकते। सिर्फ लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर व्हीकल ही इस सड़क पर रफ्तार भरते हुए नजर आएगे।

120 की रफ्तार से दौड़ेगे वाहन

एक्सप्रेसवे पर छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 की रखी गई है, तो वहीं हैवी गाड़ियों के लिए 80 की स्पीड तय की गई है। साथ ही हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है। साथ ही 117 किलोमीटर के दायरे में 7 टोल प्लाजा शुरू किए गए है।