Amrapali–Nirahua Romance: आम्रपाली की जवानी देख टपकी निरहुआ की लार, बाहों में भरकर किया जबरदस्त रोमांस

287
SHARE

Amrapali–Nirahua Romance Video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। निरहुआ और आम्रपाली जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो बवाल मचा देते हैं। यहीं वजह है कि इन दोनों के पुराने गाने आज भी इंटरनेट पर छाए हुए है।

इन दिनों आम्रपाली और निरहुआ का गाना ‘आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में दोनों कभी समुद्र किनारे तो कभी गार्डन के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।

आम्रपाली को बाहों में लिए निरहुआ उन पर प्यार लुटा रहे है, वहीं आम्रपाली भी निरहुआ का भरपूर साथ देते हुए नजर आ रही है।

8 साल पहले टी सीरिज भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आए इस वीडियो को भोजपुरी दर्शक काफी पसंद कर रहे है और लाखों बार इसे देख चुके है। दोनों का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं आम्रपाली की खूबसूरती से भी दर्शकों की नजर नहीं हट रही है।