नगर निगम – गुरुग्राम फरीदाबाद मानेसर के आम चुनाव होंगे
प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी करने की तैयार की योजना
राज्य चुनाव आयुक्त ने जिला उपायुक्तों और नगर निगम आयुक्त को चुनाव तैयारी तेज करने के निर्देश दिए
तीन नगर निगम , तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं में होंगें चुनाव
मेयर और नगर परिषद – पालिकाओं के चेयरमैन के होंगे डायरेक्ट चुनाव
17 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित होगी
23 दिसंबर तक दावे , आपत्तियां और संशोधन किया जा सकेंगे
27 दिसंबर तक दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम सूची 6 जनवरी को जारी होगी
अंतिम सूची जारी किए जाने के बाद कभी भी हो सकती है नगर निकाय चुनाव की घोषणा
नगर निगम – गुरुग्राम फरीदाबाद मानेसर के आम चुनाव होंगें
सोनीपत और अंबाला नगर निगम के मेयर के उपचुनाव होंगे क्योंकि वहां के मेयर विधायक बन गए थे
हिसार, करनाल ,रोहतक, पानीपत और यमुनानगर में वार्ड बंदी का काम बचा हुआ है इनको लेकर फैसला बाद में होगा
नगर परिषद – अंबाला कैंट , पटौदी मंडी सिरसा
थानेसर नगर परिषद में वार्ड बंदी का काम पेंडिंग है
नगर पालिकाएं – बराड़ा , बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरुखनगर, जाखल मंडी , नारनौंद, बेरी ,जुलाना, कलायत, पुंडरी , इंद्री , नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना , तावडू, हथीन, कलानौर , खरखोदा, रादौर
कलावाली नगर पालिका में अभी नहीं होंगें