Property tax: प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब जमीन खरीदने और बेचने पर देना होगा इतना Tax

3502
SHARE
Property tax: प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब जमीन खरीदने और बेचने पर देना होगा इतना Tax

Property tax: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले ही वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए पूर्ण बजट पेश किया है। उसके बाद से ही लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन Tax में बड़े बदलाव के तौर पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। ऐसे में एक तरफ सरकार ने इसकी दर 10% से बढ़ाकर 12.5% कर दी है।

प्रॉपर्टी और सोने जैसी संपत्तियों पर इंडेक्सेशन का लाभ खत्म कर दिया गया है

आपको बता दें कि दूसरी तरफ, प्रॉपर्टी और सोने जैसी संपत्तियों पर इंडेक्सेशन का लाभ खत्म कर दिया गया है और इनकी Tax दर 20% से घटाकर 12.5% कर दी गई है। आपको बता दें कि इस बदलाव ने सबसे ज्यादा परेशानी प्रॉपर्टी में डील करने वाले निवेशकों को दी है। इसीलिए अब आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रॉपर्टी की बिक्री पर LTCG Tax की गणना कैसे की जाएगी।

आयकर विभाग का क्या कहना है

आपको बता दें कि आयकर विभाग का कहना है कि एलटीसीजी Tax की गणना करते समय अब 2001 से पहले खरीदी गई स्थानीय संपत्तियों और प्रॉपर्टी की खरीद लागत को मूल लागत माना जाएगा। ऐसे में 1 अप्रैल 2001 तक का उचित बाजार मूल्य ही किसी भी भूमि या भवन की वास्तविक लागत होगी, उसके बाद की लागत को ही पूंजीगत लाभ के दायरे में रखा जाएगा।

हटाया गया इंडेक्सेशन का लाभ

आपको बता दें कि सरकार ने एलटीसी Tax की गणना में इंडेक्सेशन का लाभ हटा दिया है। यह किसी भी संपत्ति या सोने की बिक्री के समय महंगाई के प्रभाव को खत्म करने का काम करता है। ऐसे में महंगाई के प्रभाव को हटाकर जो पूंजीगत लाभ होता है।

उस पर 20% का एलपीजी Tax लगाया जाता है। इसे सरल बनाने के लिए सरकार ने इंडेक्सेशन को हटा दिया है। जबकि एलटीसीजी Tax की दर को फ्लैट 12.5% कर दिया गया है।

जानिए आयकर विभाग ने क्या कहा

आपको बता दें कि आयकर विभाग ने अपने शब्दों में कहा है कि अप्रैल 2001 के बाद खरीदी गई संपत्तियों पर इंडेक्सेशन का लाभ नहीं मिलेगा, जबकि वर्ष 2001 से पहले खरीदी गई संपत्तियों के मामले में महंगाई को समायोजित करने के लिए उचित मूल्य मूल्य को आधार बनाया जा सकता है।

वर्ष 2001 से पहले की संपत्ति की बिक्री में इंडेक्सेशन की गणना करके बिक्री मूल्य से हटा दिया जाएगा और उसके बाद 20% LTCG Tax लगाया जाएगा।

आयकर के उदाहरण से समझें मामला

आपको बता दें कि आयकर विभाग ने एक उदाहरण से इसे समझने की कोशिश की है। आज से इसके हिसाब से मान लीजिए किसी व्यक्ति ने 1990 में ₹500000 में कोई करोड़पति प्रॉपर्टी खरीदी और 1 अप्रैल 2001 को स्टैंड ड्यूटी के हिसाब से इस प्रॉपर्टी की कीमत 10 लाख रुपए हो गई और फेयर मार्केट वैल्यू ₹1200000 हो गई। ऐसे में अगर 23 जुलाई 2024 के बाद इसे 1 करोड़ रुपए में बेचा जाता है तो इसकी कीमत इसकी स्टांप ड्यूटी कीमत या 1 अप्रैल 2001 को शेयर मार्केट वैल्यू जो भी कम हो,

आपको बता दें कि जब वित्त वर्ष 2024 से 2025 में इस पर Tax की गणना होगी तो इंडेक्सेशन की कीमत 36.3 लाख रुपए होगी। यहां 363 वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स है। ऐसे में यह इंडेक्स आयकर विभाग द्वारा नोटिफाई किया जाता है।

आपको बता दें कि इस तरह एलटीसी Tax (एक करोड़ रुपये से घटकर 36.3 लाख रुपये) के मामले में व्यक्ति की संपत्ति बिक्री मूल्य 63.7 लाख रुपये होगी। अगर इस पर 20 फीसदी की दर से Tax चुकाया जाए तो एलपीजी Tax 12.74 लाख रुपये बनता है।

आपको बता दें कि अब नई व्यवस्था में इसे हटा दिया गया है, ऐसे में एलटीसीजी कर योग्य मूल्य 90 लाख रुपये अनुमानित होगा और इस पर 12.5 फीसदी की दर से एलटीसीजी Tax 11.25 लाख करोड़ रुपये होगा।