इंडियन नेवी हॉफ मैराथन में फायर ऑपरेटर सुनील ने जीता ब्रांज मैडल

भिवानी :
दो फरवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित करवाई गई इंडियन नेवी हाफ मैराथन में भिवानी के फायर ऑपरेटर सुनील कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रांज मैडल हासिल किया। पदक विजेता फायर ऑपरेटर सुनील के भिवानी पहुंचने पर मंगलवार को स्थानीय दमकल केंद्र में फायर स्टेशन ऑफीसर लेखराम व वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि संजय तंवर सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर फायर स्टेशन ऑफीसर लेखराम ने कहा कि पर फायर स्टेशन ऑफीसर लेखराम ने बताया कि भिवानी के फायर ऑपरेटर ने दिल्ली में आयोजित हुई इंडियन नेवी हाफ मैराथन में ब्रांज मैडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विभाग की तरफ से सुनील केवल एकमात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने ब्रांज मैडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि फायर ऑपरेटर सुनील की उपलब्धि अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेगी तथा वे अपनी जनसेवा की ड्यूटी के साथ-साथ खेलों की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे तथा विभाग व प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे। फायर स्टेशन ऑफीसर लेखराम ने कहा कि दमकल कर्मचारियों का कार्य अत्याधिक शारीरिक व मानसिक तनाव से भरा होता है। ऐसे में खेल ना केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करते है।
इस मौके पर पदक विजेता फायर ऑपरेटर सुनील ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उन्होंने सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी व हरियाणा फायर सर्विस की तरफ से उन्होंने भाग लिया था। जिसमें पूरे प्रदेश में से केवल उन्होंने एक ही ब्रांज पदक जीता है। फायर ऑपरेटर सुनील ने बताया कि वे करीबन 10 वर्षो से नौकरी कर रहे है तथा इन 10 वर्षो में 24वीं बार पदक हासिल किया है।
इस अवसर पर फायर स्टेशन ऑफीसर लेखराम, सब फायर ऑफिसर जयदेव मलिक चरखी दादरी, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि संजय तंवर, लीडिंग फायरमैन राम नारायण सिंह, लीडिंग फायरमैन रणधीर सिंह, लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार, फायरमैन संजय कुमार, फायरमैन राकेश कुमार, फायरमैन उमेश राठी, फायरमैन सुभाष, फायर ऑपरेटर जोगेंद्र सिंह शाहिद अन्य स्टाफ मौजूद रहे।