रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वर्ण पदक विजेता बेटियों को किया सम्मानित 

 
रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वर्ण पदक विजेता बेटियों को किया सम्मानित 

भिवानी:

23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में शॉटपुट में गोल्ड मैडल विजेता मुस्कान श्योराण व 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल विजेता भाग्यश्री को रविवार को रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-23 ने स्थानीय सैक्टर-23 में सम्मानित किया। इस मौके पर दोनों विजेताओं को सैक्टर-23 की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किए गए और उनके पिता रमेश श्योराण व सुरेश जांगड़ा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मंच का संचालन आनंद प्रिंसिपल ने किया। इस मौके पर सैक्टर-23 आरडब्ल्यूए के प्रधान सज्जन सिंगला ने कहा कि ये सैक्टर-23 के लिए गौरव की बात है कि उनकी बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही है। इन बेटियों ने कभी भी अपनी दिव्यांगता को आड़े नहीं आने दिया और उन्हे विश्वास है कि ये बेटियां एक दिन पैरा ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस मौके पर आरडब्ल्यूए के लीगल सैल एडवाईजर व पूर्व बार प्रधान अधिवक्ता राकेश नेहरा ने कहा कि इन दोनों बेटियों के पिता बधाई के पात्र है, जिन्होंने खुद इन लड़कियों के लिए दिन-रात मेहनत की और आज उनके मां-बांप को इन बेटियों के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से आगे बढक़र हर क्षेत्र में नाम कमा रही है।

वे इन बेटियों को आर्शीवाद देते है कि वे पैरा ओलंपिक में भी मैडल लाए और सैक्टरवासी इसी तरह उन्हे सम्मानित करें। उन्होंने कहा कि बेटियां आज युग में बोझ नहीं, मां-बाप का सम्मान है।

इस अवसर पर सैक्टर के सबसे बुजुर्ग अजीत बेनिवाल, ताराचंद यादव, राजकुमार जांगड़ा, डा. विजय सनसनवाल, पदम परमार, प्रमोद मास्टर, कृष्ण डबास, अजय सांगवान, धर्मबीर सिवाच, रोशनी देवी, राजेंद्र, जयबीर, हितेंद्र वशिष्ठ, राजेश बडेसरा, कुलदीप, पवन भोलू, कृष्ण, बलवान डीपीई, देशराज, विक्रम मास्टर, रामचंद्र धारीवाल आदि ने कार्यक्रम में पहुंचकर बेटियों को आर्शीवाद दिया।