Aaj Ka Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। एक तरफ जहां पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है, वहीं दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाको में इसका असर दिख रहा है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा समेत देशभर के मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम…
हरियाणा- पंजाब में कोल्ड वेव का अलर्ट
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से हरियाणा के मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने सूबे के अधिकांश जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। लेकिन आनें वालें दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, कटहल, सिरसा, फतेहाबाद और पंचकुला में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के कारण तापमान में कमी आने की संभावना है। वहीं पंजाब के कई जिलों में भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में भी अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, यहां लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
वहीं यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, अयोध्या, रामपुर, बरेली और पीलीभीत समेत 31 शहरों में भी मौसम विभाग ने कोल्ड का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
वहीं राजस्थान के मौसम की बात करें तो मौसम वैज्ञानिकों ने आज यहां केवल 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में चूरू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और करौली जिला शामिल है।
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
दक्षिण भारत के राज्यों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने तमिलनाडू में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी और डिंडीगुल में भारी बारिश का अलर्ट है।
वहीं अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा IMD ने आज केरल के तीन जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।