प्रदेश स्तरीय पशु मेले में लगेंगी करीब 150 ज्ञानवर्धक स्टॉल: डीसी 

196
SHARE

भिवानी में 25 फरवरी से लगेगा तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय पशु मेला
मेले में पशुपालक लाएंगे बेहतरीन नस्ल के करीब एक हजार पशु
भिवानी।  

भिवानी जिला मुख्यालय सेक्टर-13 के सामने खाली पड़ी जमीन पर 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में करीब 150 स्टॉल लगाई जाएंगी, जिसमें पशुपालन, कृषि, बागवानी, डेयरी उत्पाद से संबंधित स्टॉल भी शामिल हैं। यहां पर मेले में शामिल होने वाले लोगों को नवीनत्तम जानकारी दी जाएगी। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मेले का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 फरवरी को मेले के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। मेले में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला भी जाएंगे। राज्य स्तरीय पशु मेले मे प्रदेशभर से पशुपालक अपने नामी पशु लेकर आएंगे। मेला बड़ा ही आकर्षक व भव्य होगा। मेले में तीनों दिन प्रदेशभर से पशु व कृषि विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों व किसानों को नवीनत्तम जानकारी दी जाएगी।
ये जानकारी उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा इस मेले का आयोजन करवाया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त  ढिल्लो ने पशु मेले को लेकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी। उपायुक्त ढिल्लो ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे पशु मेले के दौरान एंबूलेंस मुहैया करवाएं। इसी प्रकार से पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। नगर परिषद द्वारा कार्यक्रम स्थल व शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बिजली निगम द्वारा कार्यक्रम के लिए 24 फरवरी से 27 फरवरी तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इसी प्रकार से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पशुओं के साथ-साथ मेले में शामिल होने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टेज की व्यवस्था देखी जाएगी। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्य मंच के सामने रंगोली बनाई जाएगी।
मेले में लगेगी बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी
उपायुक्त ढिल्लो ने निर्देश देते हुए कहा कि मेले में बहुत बड़ी प्रदर्र्शनी लगेगी, जिसमें करीब 150 ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाई जांएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग, बागवानी विभाग, नगर परिषद, मच्छली पालन, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ वीटा और बैंक द्वारा स्टॉल लगाई जाएगी।
मेले में पशुओं का होगा रैंप शो
उपायुक्त ढिल्लो ने बताया कि राज्य स्तरीय पशु मेले में कम से कम एक हजार बेहतरीन नस्ल के पशु आएंगे। मेले के दौरान पशुओं का रैंप शो होगा और निर्णाकय मंडली द्वारा प्रतिदिन पशुओं को ईनाम दिया जाएगा। मेले के दौरान तीनों दिन शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के मुख्यालय से उप निदेशक डॉ. सुखदेव राठी ने पशु मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सेमिनार भी चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ पशुपालन के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान प्रतिदिन लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के चारों तरफ प्रवेश मार्गों पर शानदार द्वार बनवाए जाएंगे। पूरे शहर को एक तरह से सजाया जाएगा।
इस दौरान राज्य स्तरीय पशु मेले के लिए नियुक्त ऑलओवर इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, नोडल ऑफिसर एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश विजय कुमार यादव, तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, नगर परिषद, हुडा, जनस्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी और उपायुक्त ढिल्लो ने सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर दी जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास, हुडा ग्रीन बेल्ट, सिटी स्टेशन को जाने वाले रोड़ के साथ लगती खाली जगह की भी सफाई की जाए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal