Haryana News: गुरुग्राम के इन अवैध कब्जों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, जानें जल्दी

85
SHARE
गुरुग्राम के इन अवैध कब्जों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह ने शुक्रवार को गांव मुबारिकपुर, खेड़ा-झांझरोला, सुल्तानपुर, कालियावास, इकबालपुर व बुढेड़ा में लोगों की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आम नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास कर रही है।

इसी कड़ी में उन्होंने अगले माह एक माह तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक फरुखनगर कस्बे में समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस दौरान मौजूद रहेंगे तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाएंगे।

अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री के समक्ष आई अतिक्रमण की समस्याओं पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी को भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा तथा न ही इन मामलों को बर्दाश्त किया जाएगा।

उन्होंने इस संबंध में नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरुखनगर कस्बे में अवैध अतिक्रमण को एक सप्ताह के अंदर-अंदर हटा दिया जाए, इसके बाद भी यदि कोई अतिक्रमण पाया जाता है तो संबंधित थाने के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

हर मंगलवार को होगी जनसुनवाई उन्होंने कहा कि अब से सप्ताह के हर मंगलवार को दो विभागों के अधिकारी सुबह 11 बजे से बीडीओ कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। 26 नवंबर को बिजली और रोडवेज विभाग के अधिकारी जनसुनवाई का कार्य करेंगे। इसके बाद तीन दिसंबर को दो अन्य विभागों के अधिकारी भी जनसमस्याओं का समाधान करेंगे।

मंत्री नरवीर सिंह ने ग्रामीणों की गांव मुबारिकपुर और खेड़ा झाजरौला में सामुदायिक भवन की मांग को भी मंजूरी दी और कहा कि इस मामले में जल्द ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।