Agriculture News: हरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, मूंग बीज की खरीद पर मिलेगी 75 फीसदी सब्सिडी

 
Agriculture News

Agriculture: हरियाणा में अब गेहूं कटाई का सीजन शुरू होने वाला है। इसके बाद, धान रोपाई तक करीब 2 से ढाई महीने तक खेत खाली रहते हैं। ऐसे में इस खाली समय में किसान अपने खेतों में एक और फसल बो सकते हैं। 

किसान गेहूं की कटाई के बाद मूंग की खेती कर सकते हैं, जो बुआई के बाद 60 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इसका मार्केट और मंडी में भाव भी काफी अच्छा मिलता है। मूंग की खेती पर कृषि विभाग की ओर से विशेष अनुदान दिया जा रहा है।

मूंग बीज की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि जो भी किसान गेहूं कटाई के बाद ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करना चाहते हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार और कृषि विभाग के द्वारा 25% लागत पर मूंग का बीज दिया जा रहा है। 

इसका मतलब यह हुआ कि किसानों को मूंग बीज की खरीद पर 75% सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी किसान भाई ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करना चाहते हैं, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

एक किसान को अधिकतम 3 एकड़ तक की खेती के लिए बीज अनुदान पर दिया जाएगा। एक एकड़ में 10 किलोग्राम मूंग का बीज डाला जाता है। ऐसे में एक किसान को 30 किलोग्राम तक मूंग का बीज अनुदान पर विभाग के द्वारा दिया जाएगा। 

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

मूंग खरीद पर जो किसान साथी सब्सिडी का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, वह कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल agriharyana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही, मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। 

जो किसान रजिस्ट्रेशन करेंगे, उसी को ही हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों से अनुदान पर बीज दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ओटीपी भेजकर किसानों की वास्तविकता का सत्यापन किया जाएगा। 

ओटीपी सत्यापन के बाद ही किसान बीज पर अनुदान ले सकते हैं। किसान इसके लिए 20 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जो भी किसान बीज अनुदान पर लेते हैं, उनकी फसल की कटाई से पहले विभाग की टीम के द्वारा उनके खेत में जाकर फसल का सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद योजना का लाभ मिलेगा।