अजय चौटाला बोले- कोई आए-जाए, फर्क नहीं पड़ता

163
SHARE

भिवानी।

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) में लोकसभा चुनाव के बीच भगदड़ मची है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष से लेकर विधायक तक पार्टी छोड़ रहे हैं। इस बीच मंगलवार को JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान आया। उन्होंने भिवानी में कहा है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन नेता आ रहा है और कौन जा रहा है।

कहा कि जब हमें पार्टी से निकाला गया, तब हमने जीरो से शुरुआत की और BA क्लास तक पहुंचे। हमने स्लेट पर थूक कर लिखना शुरू किया था। बाद में सत्ता की दहलीज तक पहुंचे। उन्होंने किसानों के विरोध पर भी सफाई दी। वह भिवानी में कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के गांवों में विरोध के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि विश्लेषण होना चाहिए कि कितने लोग विरोध में हैं, कितने पक्ष में। उन्होंने दावा किया कि JJP ने कभी किसान विरोधी काम नहीं किए। अजय चौटाला ने यह भी दावा किया कि JJP और BJP साथ में लोकसभा चुनाव लड़ती तो परिणाम बेहतर आते। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं, BJP के सभी सहयोगी कहते हैं कि BJP सहयोगी को सीढ़ी के तौर पर उपयोग करती है और ऊपर चढ़ते ही सीढ़ी को लात मार देती है।

डॉ. अजय चौटाला ने यहां भाई अभय चौटाला पर भरोसा न कर अपने पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पर भरोसा जताया। कहा कि BJP सहयोगियों को सीढ़ी की तरह यूज करती है। ऊपर पहुंच कर लात मारती है और दगा देती है। उन्होंने कहा कि मंडियों में सरकार के एजेंट बैठे हैं। किसानों की सरसों की दुर्गति हो रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal