Kal Ka Mosam: हरियाणा में इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

4181
SHARE

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा में दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पानीपत, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत के कुछ इलाकों में बादलवाई के साथ हल्की बारिश देखने को मिली जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

11 दिसंबर से चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज देखने को मिलेगा और कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

अगले 24 घंटे में प्रदेश के 18 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर से शीतलहर अपना असर दिखाना शुरु कर देगी। इसके बाद रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 13 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों धुंध देखने को मिलेगी। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा और दिन-रात के तपामान में कमी आएगी।