{"vars":{"id": "123258:4912"}}

क्या आप भी खरीदना चाहते हैं Maruti Car ? कंपनी 8 अप्रैल से कर रही ये बड़े बदलाव, खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर 

 

Maruti Car: अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अप्रैल से मारूत की कारें महंगी होने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को 8 अप्रैल से कार की कीमतों में 2,500 से 62,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया।

कंपनी बताया कि इनपुट लागत, संचालन खर्च, नियामक बदलाव और फीचर इडिशन की वजह से फैसला लिया गया है।

फ्रॉन्क्स की कीमत 2500 रुपये, डिजायर टूर एस की 3,000 रुपये और एक्सएल 6 और एर्टिगा की 12,500 रुपये बढ़ेगी। वैगन आर की कीमत 14,000 रुपये और ईको वैन की 22,500 रुपये बढ़ेगी। एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत 62,000 रुपये बढ़ेगी। इससे पहले फरवरी में भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी।